नई दिल्ली. राज्यसभा में पेगासस खुलासे पर गुरुवार को एक बार फिर से जोरदार हंगामा देखने को मिला और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. जिस वक्त सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में अपना बयान पढ़ रहे थे उसी दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन ने उनके हाथ से पेपर छीनकर फाड़ दिया.
इधर, टीएम सांसद के अस व्यवहार की बीजेपी के नेताओं की कड़ी निंदा की है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्ष के कुछ लोग खासकर टीएमसी के सांसद खड़े हुए और जिस वक्त आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस के मुद्दे पर बोल रहे थे तो उन्होंने पेपर लेकर फाड़ दिया. यह पूरी तरह से अनुचित व्यवहार है.
पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों को सरकार ने पहले ही सिरे से खारिज कर दिया है. वैष्णव ने पिछले दिनों लोकसभा में कहा था कि संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले लगाये गए ये आरोप भारतीय लोकतंत्र की छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं.