Sunday , April 21 2024
Breaking News

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

Share this

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में कैबिनेट की ओर से लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी, जो वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लद्दाख इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना को भी मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं के तहत इंटीग्रेटेड बहुउद्देशीय कॉर्पोरेशन की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है. कॉर्पोरेशन लद्दाख में पर्यटन, उद्योग, परिवहन सुविधाओं के विकास और स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में करेगा.

कैबिनेट ने इसके साथ ही पांच वर्षों में 6,322 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन के साथ स्पेशलिटी स्टील के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे उत्पादन बढ़ेगा और आयात कम होगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 39,625 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा. साथ ही लगभग 5.25 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

कैबिनेट ने इसके साथ ही पांच वर्षों में 6,322 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन के साथ स्पेशलिटी स्टील के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे उत्पादन बढ़ेगा और आयात कम होगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 39,625 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा. साथ ही लगभग 5.25 रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Share this
Translate »