Sunday , April 21 2024
Breaking News

जेल में टीवी देख सकेगा पहलवान सुशील कुमार, तिहाड़ प्रशासन ने पूरी की मांग

Share this

नई दिल्ली. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को जेल वार्ड के कॉमन एरिया में टीवी देखने की इजाजत गुरुवार को दे दी है. टोक्यो ओलंपिक शुक्रवार को शुरू होगा और कुमार ने जेल अधिकारियों से अनुरोध किया था कि उन्हें कुश्ती की दुनिया के बारे में अपडेट रहने के लिए एक टीवी सेट दिया जाए.

डीजी (तिहाड़) संदीप गोयल ने कहा, कॉमन एरिया में सुशील कुमार के लिए टीवी की अनुमति दी है. सुशील ने अपने वकील के माध्यम से एक अनुरोध किया है और 2 जुलाई को अपना आवेदन जमा किया है. उन्होंने जेल के बाहर वर्तमान घटनाओं और कुश्ती के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए एक टीवी सेट की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है.

बता दें कि सुशील कुमार तिहाड़ के जेल नंबर 2 के एक हाई सुरक्षा सेल में बंद है. उसे अभी जेल के अंदर जेल मैनुअल के हिसाब से अखबार मुहैया करवाया जा रहा है.

Share this
Translate »