लखनऊ- लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 की स्नातक परीक्षा का प्रारूप एलयू ने बुधवार को जारी कर दिया है। स्नातक प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगी। नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।
बीएससी के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और बीएससी बायोलॉजी के लिए रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,जीव विज्ञान इण्टरमीडिएट स्तर के प्रश्न के साथ ही मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान सम्बंधी प्रश्न होंगे।
यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए अभी आवेदन किए जा रहे हैं। 31 जुलाई अन्तिम तिथि है। स्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि स्नातक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन प्रस्तावित है। जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी।
एलएलबी में तार्किक परीक्षण किया जाएगा
Disha News India Hindi News Portal