किन्नौर. किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हाईवे पर सफर करना जान जोखिम में डालने के बराबर है. रोजाना हाईवे पर बड़े बड़े पत्थर गिर रहे हैं. मंगलवार सुबह भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 निगुलसरी और चौरा के बीच बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया.
चौरा के पास एक बार फिर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बंद होने से जिला किन्नौर पूरी तरह से शेष दुनिया से कट गया है. मार्ग बंद होने से किन्नौर के सेब बागवानों को नकदी सफल सेब को देश के विभिन्न मंडियों को में पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को निगुलसरी के पास एचआरटीसी की रामपुर ताबो रूट पर जा रही बस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए थे. इसमें छह लोग घायल हो गए थे. बता दें कि निगुलसरी के पास पिछले माह भूस्खलन था. इस हादसे में 28 लोग मारे गए थ. ऐसे में उक्त क्षेत्र में प्रशासन ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए तो और भी भयनाक हादसा हो सकता है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि निगुलसरी और चौरा गेट के बीच आलर्म सिस्टम स्थापित किया जाएगा. इसके लिए पूरा प्रपोजल बना कर सरकार को भेजा गया है.