इस्लामाबाद. पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले अब्दुल कादिर खान का निधन हो गया है. वह 85 साल के थे. पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान को पाकिस्तान में नेशनल हीरो माना जाता रहा है. पाकिस्तान को परमाणु क्षमता से संपन्न पहला मुस्लिम राष्ट्र बनाने को लेकर उनकी देश में सराहना की जाती रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंग्स की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. एक तरफ पाकिस्तान में उन्हें हीरो माना जाता था तो वहीं पश्चिम देश उनकी तकनीक को बेचने को लेकर आलोचना करते थे.
पश्चिम देश यह कहते हुए अब्दुल कादिर खान की आलोचना करते रहे हैं कि उन्होंने परमाणु तकनीक दूसरे देशों को भी चोरी-छिपे बेची है.