Saturday , April 20 2024
Breaking News

रिलायंस ने किया 5792 करोड़ रुपए में आरईसी सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण

Share this

मुंबई. रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने रविवार 10 अक्टूबर को कहा कि उसने 5792 करोड़ रुपए (771 मिलियन डॉलर)  में आरईसी सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) कंपनी लिमिटेड से आरईसी सोलर होल्डिंग्स एएस (आरईसी ग्रुप) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है. रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर ने बीएसई फाइलिंग  में यह जानकारी दी है.

वैश्विक स्तर पर फोटोवोल्टिक मैन्युफैक्चरिंग  प्लेयर बनने के लिए रिलायंस के न्यू एनर्जी विजन  के लिए यह अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण है. यह अधिग्रहण रिलायंस ग्रुप को साल 2030 तक सोलर एनर्जी के 100 गीगावाट उत्पादन के लक्ष्य को पाने में काफी मददगार साबित होगा. इसी साल तक भारत का भी लक्ष्य renewable energy के 450 गीगावाट उत्पादन का है.

Share this
Translate »