मुंबई. एक बार फिर से अरुण गोविल श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन इस बार छोटे पर्दे के लिए नहीं बल्कि बड़े पर्दे में वो श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. अरुण गोविल अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भी वो श्रीराम का ही रोल करेंगे, फैंस एक बार फिर से उन्हें वही भूमिका निभाते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
ओह माय गॉड 2 का प्रोडक्शन कर रहे हैं अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार, इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अमित राय. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय हमेशा से चाहते थे कि राम की भूमिका अरुण गोविल ही करें क्योंकि उनसे बेहतर राम के लिए दूसरा चेहरा नहीं हो सकता है. अरुण गोविल को जब ये ऑफर मिला तो वो भी मना नहीं कर सकें.
स फिल्म में अक्षय कुमार और अरुण गोविल के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग 13 अक्टूबर से होनी थी मगर तीन क्रू मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शूटिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब 23 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग उज्जैन में शुरू होगी.
अरुण गोविल का जन्म उत्तर प्रदेश के रामनगर में हुआ৷ इनकी शुरुआती शिक्षा उत्तर प्रदेश से ही हुई. उन्ही दिनों यह थियेटर में काम करते थे. पिता चाहते थे कि यह एक सरकारी नौकरी करें लेकिन अरुण गोविल तो कुछ और चाहते थे. साल 1975 में अरुण मुंबई आ गए और खुद का बिजनेस शुरू किया, उस वक्त वो महज 17 साल के था. बाद में अरुण के लिए अभिनय के रास्ते खुले.