Sunday , April 21 2024
Breaking News

राजभवन के बाहर शपथ लेकर नेफ्यू रियो बने नागालैंड के पहले ऐसे CM

Share this

कोहिमा। आज नागालैंड में नवनिर्वाचित सरकार के नए मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ और अन्य मंत्रियों ने कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने रियो को शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब नागालैंड में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इस तरह से राजभवन के बाहर सार्वजनिक रूप से शपथ ली है। वहीं लोकल ग्राउंड को इस लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1 दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नागालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि टी. जियालांग के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने नेफ्यू रिओ को मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा है। तीन मार्च को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने संविधान के प्रावधान 164 की धारा (1) के तहत रियो को मुख्यमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की।

 

Share this
Translate »