नई दिल्ली.मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन में तेज बढ़त दर्ज हुई है. एडवांस टैक्स कलेक्शन बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 30 फीसदी बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डायरेक्ट टैक्सेज का ग्रॉस कलेक्शन अभी तक (रिफंड के लिए एडजस्टिंग से पहले) 8,36,225 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कलेक्शन 6,42,287 करोड़ रुपये की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है.
4.36 लाख करोड़ कॉरपोरेट इनकम टैक्स से और 3.98 लाख करोड़ पीआईटी से आए
बयान में कहा गया कि 8.36 लाख करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन में 4.36 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट इनकम टैक्स से और 3.98 लाख करोड़ रुपये पर्सनल इनकम टैक्स (पीआईटी) से आए. पीआईटी में सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स शामिल हैं. रिफंड एडजस्ट होने के बाद नेट कलेक्शन 23 फीसदी बढ़कर 7,00,669 करोड़ रुपये हो गया.