मुंबई! प्लास्टिक के उपयोग को लेकर फडनवीस सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. फडनवीस कैबिनेट के इस फैसले के बाद राज्य में 18 मार्च यानी रविवार से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लग जाएगा. इसमें प्लास्टिक की थैलियों और प्लास्टिक की चीजों पर बैन होगा. जिसमें थैलियां, थर्मोकोल और प्लास्टिक के प्लेट, कप, फॉर्क, कटोरे, चम्मच समेत कई चीजें शामिल है.
फडनवीस सरकार के इस फैसले के मुताबिक प्लास्टिक की दूध की थैलिया या बिसलेरी बॉटल्स इस्तेमाल ने रहेगी, लेकिन उसके लिए ग्राहकों को एक रुपये से लेकर 50 पैसे तक डिपॉजिट करना होगा. इस्तेमाल के बाद ग्राहक इस प्लास्टीक बॉटल्स विक्रेताओं को वापस देकर डिपाजिट किए गए अपने पैसे वापस ले सकेंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली समेत देश के 17 राज्यों में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बनी सामग्रियों पर पहले से ही बैन है. साथ ही गंगा नदी में भी प्लास्टिक की थैलियां फेंकने पर बैन है.