सिडनी। केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमन ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। जब कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था और कहा था कि वो टीम के कोच बने रहेंगे। इससे पहले एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद मीडिया के सामने आए और तीखे सवालो का जवाब दिया। जिस वक्त स्मिथ मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। उनकी आंखें भरी हुईं थी और गला रूंधा हुआ था। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान में इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और जिंदगी भर इसे नहीं भुला पाऊंगा।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन इस विवाद के शुरू होने के बाद से ही चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीमैन ने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया था, जो कि तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इसका मतलब है कि वह भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। लीमैन 2013 में टीम के कोच बने थे, जब मिकी ऑर्थर को बर्खास्त किया गया था। जस्टिन लैंगर को उनका स्थान लेने के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है, हालांकि रिकी पोंटिंग का नाम भी चर्चा में है।