Tuesday , April 23 2024
Breaking News

बुजुर्गो को मुफ्त में तीर्थयात्रा पर केजरीवाल और उपराज्यपाल में ठनी

Share this

नई दिल्ली. वालों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल में ठन गई है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाय है कि वे दिल्ली के 77  हजार  बुजुर्गो को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराना चाहते हैं, लेकिन उपराज्यपाल  रास्ता रोक रहे  है. दिल्ली सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की योजना पर आपत्ति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निशाना साधा है. दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत हर साल 77,000 बुजुर्गो  को मुफ्त तीर्थयात्रा पर ले जाने का प्रस्ताव है, लेकिन इसके लिए बैजल की मंजूरी की जरूरत है.

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,उपराज्यपाल व्यावहारिक तौर पर दिल्ली सरकार की हर योजना-परियोजना में बाधा डाल रहे हैं. हम इस तरह से कैसे सरकार चला सकते हैं.आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा,मेरी भाजपा से अपील है कि हमारे कार्य में बाधा न डालें. मैं आपकी दूसरी राज्यों में सरकारों को अपने काम से प्रतिस्पर्धा करने की चुनौती देता हूं. इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि उपराज्यपाल चाहते हैं कि मुफ्त तीर्थयात्रा को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों तक सीमित रखा जाए. गहलोत ने कहा, उपराज्यपाल भूल जाते हैं कि बहुत से बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहयोग नहीं करते हैं. ऐसे बुजुर्गो को सरकार का समर्थन पाकर खुशी होगी और हर सरकारी सहायता को सिर्फ बीपीएल तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए.

Share this
Translate »