Thursday , April 25 2024
Breaking News

मोदी बोले- देश के विकास में सभी का होता है योगदान, फिर चाहे वो हों उद्योगपति या फिर मजदूर और किसान

Share this

लखनऊ। यूपी में आज नये औद्योगिक युग की शुरुआत के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये प्रदेश को निवेश परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में इतना बड़ा निवेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। जबकि मैं कहूंगा कि ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है। ये नेतृत्व की अद्भुत सफलता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह देश को बनाने में किसानों व मजदूरों का योगदान है। उसी तरह उद्योगपतियों का भी योगदान है। उन्हें अपमानित करना ठीक नहीं। पहले की सरकारें उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे तो मिलती थीं लेकिन जनता के सामने उद्योगपतियों के साथ खड़ी नहीं हो पाती थीं।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोदी ने कहा कि जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वो ध्यान रखें कि ये वो काम हैं जो पिछले 70 साल मे नहीं हुए। मेरे हिस्से में सिर्फ चार साल हैं उनके हिस्से में 70 साल हैं। और कहा कि अटल जी कहा करते थे कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं। ये देश की प्रगति को तय करती हैं।
मोदी ने कहा कि आईटी इंडस्ट्री भारत की ताकत है। आज मोबाइल बनाने में देश दूसरे नंबर पर है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि यूपी इस मामले में देश की अगुवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। हमारी सरकार होलिस्टिक विजन और इन्क्लूसिव एक्शन पर काम कर रही है। मेरे लिए देश का माहौल प्रगति की शुरुआत भर है अभी और दौड़ना बाकी है।

जबकि इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ महीने में ही प्रदेश ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में देश के प्रमुख पांच राज्यों में स्थान बनाया है। हम इतने कम समय में ही 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास करने जा रहे हैं। योगी ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं 50 हजार करोड़ निवेश की योजनाएं अभी पाइप लाइन में हैं उनका भी शिलान्यास कार्यक्रम जल्द ही आयोजित होगा।

इसी प्रकार इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में दुनिया भर से निवेश लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद कम समय में यूपी को निवेश फ्रेंडली बनाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के मात्र छह महीने के बाद ही प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का माहौल बनाना ये तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अभी तक कहा जाता था कि देश के विकास का एक्सप्रेस वे मुंबई और बैंगलौर से होकर गुजरता है लेकिन जिस तरह प्रदेश का माहौल बदल रहा है उससे जल्द ही कहा जाएगा कि देश के विकास का हाइवे यूपी से होकर गुजरता है।

वहीं इस दौरान उद्योगपतियों द्वारा भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया गया। जिसके तहत अडानी ग्रुप के फाउंडर एंड चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट की बड़ी सफलता के बाद मुझे उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बुलाया गया इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं।

साथ ही कहा कि यह प्रोग्राम साफ करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए पूरे प्रयत्न कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पांच महीने के अंदर ही 60 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की गुड गवर्नेंस ने प्रदेश में उद्योगों के लिए एक माहौल दिया है।

इस मौके पर एसेल ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कहा कि आज जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है। उससे हम करीब 25 हजार लोगों को रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार काम कर रही है। उससे हम जल्द ही प्रदेश में अपने बाकी के निवेश प्रोजेक्ट को भी पूरा कर सकेंगे।

इस मौके पर संबोधित करते हुए यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश में 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब यूपी में इतने बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हमने प्रदेश में कार्यसंस्कृति में बदलाव किया है। अब अगर कोई भी निवेशक सीएम से मिलना चाहता है तो हम उसकी 24 घंटे में मुलाकात करवाते हैं। यही कारण हैं कि कार्यसंस्कृति बदलने से प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं।

इसके पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित यूपी सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि 81 परियोजनाओं के निवेश से प्रदेश में दो लाख नौकरियां पैदा होंगी।

Share this
Translate »