Friday , June 6 2025
Breaking News

आरक्षण पर कुछ ये बोले गडकरी और राहुल ने पूछा कहां है नौकरी

Share this

नई दिल्ली। नौकरियों को लेकर दिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। दरअसल राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बहुत बढ़िया गडकरी जी, हर भारतीय यही पूछ रहा है कि नौकरियां कहां हैं।

गौरतलब है कि गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने औरंगाबाद में कहा था कि आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। गडकरी महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए मराठों के वर्तमान आंदोलन तथा अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है। लेकिन, नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि, बैंक में आइटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रुकी हुई है। नौकरियां कहां हैं?’

गडकरी के मुताबिक, आरक्षण के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें पिछड़ापन एक राजनीतिक मुद्दा बन जाता है। हर कोई कहता है कि मैं पिछड़ा हूं। बिहार और उत्तर प्रदेश में ब्राह्माण मजबूत स्थिति में हैं। राजनीति में वे हावी हैं। लेकिन, फिर भी खुद को पिछड़ा कहते हैं।

Share this
Translate »