Tuesday , April 23 2024
Breaking News

पकड़े गए 16 रोहिंग्या की जांच में जुटी खुफिया एजेंसी

Share this

लखनऊ। देश में रोहिंग्या मुसलमानों की बढ़ती संख्या और उनकी घुसपैठ को लेकर अब सरकार बेहद सतर्क और गंभीर हैं इसी के चलते आज प्रदेश के जनपद आगरा में रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तकरीबन डेढ़ दर्जन संदिग्ध रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के रकाबगंज थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त सभी रोहंग्यिां सदस्य ताजनगरी में कई साल से रह रहे अपने साथी रिश्तेदार के पास आए थे। दरअसल ये सभी हैदराबाद से गलत ट्रेन में बैठकर कोलकाता चले गए थे, जहां पुलिस ने पकड़ा था।

फिर वहा की पुलिस ने उन्हें आगरा की ट्रेन में बैठा दिया। आगरा में रुनकता क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रहने वाले यूनुस के पास जा रहे थे। उनका कहना है कि वे सब काम की तलाश में आए हैं। इनमें सात लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया है। एलआईयू सहित खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की। रोहिंग्या के पास शरणार्थी कार्ड मिला है, जिनका सत्यापन कराया जाएगा।

Share this
Translate »