Saturday , April 20 2024
Breaking News

फेसबुक से 81,000 यूजर्स का डाटा हुआ हैक, 7 रुपये में बेचे मैसेज

Share this

सोशल साइट फेसबुक की मुसीबतें कम होती नजर नहीं अा रही हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 81,000 यूजर्स के निजी मैसेज में सेंध लगी है और हैकर्स ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया है. वहीं, इन अकाउंट्स के प्राइवेट मैसेजेस को बेचा भी जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स इन्हें प्रति अकाउंट 0.10 डॉलर यानी करीब 7.29 रुपए में बेच रहे थे और जिस वेबसाइट पर बिक्री के लिए डाटा को पब्लिश किया गया था, वह सेंट पीटर्सबर्ग में स्थापित बताई जा रही है. वहीं, फेसबुक का दावा है कि किसी प्रकार का डाटा लीक नहीं हुआ है और यह रिपोर्ट निराधार है. हालांकि, फेसबुक ने यह जरूर माना है कि फेसबुक यूजर्स का निजी डाटा वायरस वाले एक्सटेंशन के जरिए हैकर्स तक पहुंचा है.

यह मामला इस साल सितंबर में उस वक्त सामने आया, जब FBSaler नाम के एक यूज़र ने इंटरनेट फोरम पर जानकारी दी कि वे करीब 120 मिलियन (12 करोड़) अकाउंट्स को बेच रहे हैं. हालांकि, जब साइबर सिक्योरिटी फर्म डिजिटल शैडोज़ ने इस केस की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि 81 हजार अकाउंट्स को उनके प्राइवेट मेसेजेस के साथ बेचा जा रहा था.

वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि बेचे जा रहे इन मैसेजेस में न सिर्फ टेक्स्ट था, बल्कि कुछ फोटोज़ भी शामिल थीं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूज़र्स के निजी मैसेजेस मालवेयर वेबसाइट्स और ब्राउज़र एक्सटेंशन्स से लिए गए होंगे. जिन यूजर्स के अकाउंट और मैसेजेस को बेचा जा रहा है, उनमें से ज़्यादातर यूजर्स यूक्रेन और रूस के अलावा, यूके, अमेरिका, ब्राज़ील और अन्य हिस्सों से हैं.

Share this
Translate »