काबुल। तालिबानी आतंकवादी द्वारा अफगानिस्तान में लगातार अपने आत्मघाती हमले करने का सिलसिला जारी है। हाल के कई हमलों के बाद आज ऐन जुमे के दिन इन आतंकियों ने मनदोजी जिले में अफगान नेशनल आर्मी की दूसरी रेजिमेंट में स्थित एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए जबर्दस्त आत्मघाती हमला किया। इस हमले के दौरान हुए धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसकी पुष्टि सेना के प्रवक्ता कप्तान अब्दुल्ला ने की है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार(20 नवंबर) को अफगानिस्तान में एक धार्मिक सभा के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत जबकि 80 से अधिक घायल हो गए थे। बताया जाता है कि आतंकियों ने काबुल में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित हुए उलेमा काउंसिल के सदस्यों को निशाना बनाया था।
इससे पहले बीते गुरुवार (15 नवंबर) को अफगान के पश्चिमी फराह प्रान्त में तालिबान के हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने खाकी साफेद जिले में बुधवार देर रात पुलिस की चौकी पर हमला किया था। वहीं जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए थे।
बता दें कि तालिबान कुछ महीनों से लगभग रोज ही अफगानिस्तान में हमले कर रहा है, जिससे अफगान बल बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं। प्रशासन रोजाना हताहत हुए लोगों की संख्या जारी नहीं करता लेकिन अनधिकृत आकलन के अनुसार, करीब 45 अफगान पुलिस कर्मी या सैनिक रोजाना मारे जाते हैं या घायल होते हैं।