श्रीनगर। घाटी में हाल ही में कानून व्यवस्था को संभालने के दौरान एक बच्ची के पैलेट से घायल हो जाने के मामले में स्थानीय जिला प्रशासन ने बेहद अहम और सराहनीय पहल की है। पैलेट लगने से जख्मी 18 माह की हिबा निसार को राज्य प्रशासन ने गुरुवार को एक लाख रुपये वित्तीय मदद प्रदान की।
गौरतलब है कि 25 नवंबर को कापरन शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गिराए थे। इस पर कुछ लोग आतंकियों के समर्थक में हिसा पर उतर आए, जिन्हें काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को लाठियों, आंसू गैस के अलावा पैलेट गन का भी सहारा लेना पड़ा था।
इस दौरान एक पैलेट हिबा की आंख में लगा था। हिबा की स्थिति का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन ने उसे वित्तीय मदद प्रदान करने का फैसला किया। जिला उपायुक्त डॉ. उवैस अहमद ने शुक्रवार को हिबा के पिता निसार अहमद को एक लाख रुपये का चेक सौंपा है। उन्होंने यकीन दिलाया कि हिबा के उपचार में सरकार हर संभव मदद करेगी।