Friday , September 12 2025
Breaking News

कमलनाथ के बयान पर अखिलेश का पलटवार, यूपी- बिहार के लोग ही बनाते हैं केन्द्र की सरकार

Share this

लखनऊ। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के बाबत दिये गए बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी व बिहार के लोगों को निशाना बनाना सही नहीं है क्योंकि यहां के लोग ही केंद्र सरकार बनाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जैसा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बोला वही महाराष्ट्र के लोग यूपी व बिहार के लोगों के बारे में बोलते हैं। ये सही नहीं है।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बयान में कहा था कि यूपी व बिहार के लोग यहां पर आकर नौकरी करते हैं इसलिए स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया के काफी हंगामा मचा। कमलनाथ ने ये भी कहा था कि हमारी रोजगारपरक योजना का लाभ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा जो कि 70 फीसदी स्थानीय लोगों को जॉब देंगी।

Share this
Translate »