नई दिल्ली। भाजपा के सहयोगी किसी न किसी बात पर या तो रूठते जा रहे हैं या फिर उसका साथ छोड़ते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में अब असम गण परिषद (AGP) ने सोमवार को असम में बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने यह समर्थन नागरिकता बिल के मुद्दे पर वापस लिया है। इसकी जानकारी एजीपी अध्यक्ष और मंत्री अतुल बोरा ने दी।
गौरतलब है कि इस फैसले से पहले एजीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री रामनाथ सिंह से नई दिलली में मुलाकात की थी। बोरा ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि हमने केंद्र से मुलाकात करके उनसे बिल पास न कराए जाने की आखिरी कोशिश की। लेकिन राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि लोकसभा में कल यह बिल पारित होगा। इसके बाद गठबंधन में बने रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
ज्ञात हो कि गठबंधन से अलग होने का ऐलान एजीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार के उस बयान के बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर लोकसभा में यह बिल पारित होता है तो फिर वह बीजेपी से समर्थन वापस ले लेंगे।