लखनऊ। अपने रसूख का दुरूपयोग करते हुए कानून को ताक पर रखकर बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार के आरोप में पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय गोल्फर व शूटर ज्योति रंधावा को इन सर्द रातों में बेहद ही भारी पड़ गया है।
गौरतलब है कि आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को जिला कोर्ट ने खारिज कर दी। उन्हें 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। जब गुड़गांव निवासी ज्योति रंधावा अपने साथी महाराष्ट्र निवासी महेश विराजदार के साथ बीते 26 दिसंबर को कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज में शिकार करते हुए पकड़े गए थे।
इस दौरान उनके कब्जे से प्रतिबंधित चीतल की खाल, रायफल, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ था। इस पर रेंज केस दर्ज कर रंधावा और उसके साथी महेश को वनाधिकारियों ने दीवानी न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पे पेश किया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। तब से रंधावा जिला कारागार में निरुद्ध है।