जकार्ता! डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी आंद्रेस एंटोनसेन के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. वह इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले डेनमार्क के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में रविवार को आंद्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नम्बर-1 केंटो मोमोटा को मात दी.
वर्ल्ड नम्बर-20 एंडर्स ने एक घंटे और 19 मिनटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में मोमोटा को 21-16, 14-21, 21-16 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.
आंद्रेस का सामना चौथी बार जापान के खिलाड़ी मोमोटा से हुआ था और उन्हें पहली बार मोमोटा के खिलाफ जीत हासिल हुई है. इससे पहले तीन मैचों में आंद्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा, इस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग का खिताब जापान की मिसाकी मात्सुटोमो और अयाका ताकाहाशी की अनुभवी जोड़ी ने जीता लिया है.
मिसाकी और अयाका की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में 40 मिनटों के भीतर दक्षिण कोरिया की किम सो येओंग और कोंग ही योंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हराकर खिताबी जीत हासिल की