Friday , April 19 2024
Breaking News

बसपा सुप्रीमो ने बनाई चुनावी रणनीति, होंगी मायावती और अखिलेश की साझा रैलियां

Share this

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर तकरीबन सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारियां और कवायदें तेज कर दी हैं। जिसके तहत ऐश के सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश में भी तकरीबन सभी दलों ने अपनी कवायदें तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी भी अपनी कवायदों में बखूबी जुटी है।

जिसके तहत आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावी रणनीति बनाई। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन में शामिल नहीं है।

इस बाबत जानकारी देते हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त रैली की योजना बनाई गई। उमाशंकर सिंह ने कहा साझा रैली में मायावती और अखिलेश मौजूद रहेंगे। बैठक में बहन जी ने जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष और प्रभारियों को  गठबंधन को मजबूत करने का निर्देश दिया।

Share this
Translate »