Sunday , April 21 2024
Breaking News

विवाद के बावजूद सैम पित्रोदा का रूतबा कायम, कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी बेहद अहम

Share this

नई दिल्ली। पुलवमा हमले को लेकर अपने विवादित बयान से भाजपा और तमाम नेताओं समेत आम जनता के निशाने पर आए सैम पित्रोदा को कांग्रेस ने इस सबके बावजूद आगामी लोकसभा चुनावों में चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग समिति का नेतृत्व सौंपा है। इस मॉनिटरिंग समिति में पित्रोदा के अलावा पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता, प्रवीण चक्रवर्ती, प्रियंका चतुर्वेदी, दिव्या स्पंदना और मनीष चतरथ भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि यह समिति चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार और अभियान पर नजर रखने के अलावा नेताओं को इससे संबंधित हर छोटी बड़ी जानकारी उपलब्ध कराने का काम करेगी। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने चुनावों के दौरान अपने मजबूत प्रचार अभियान के लिए एक विज्ञापन एजेंसी की मदद लेने का भी फैसला किया है।

ज्ञात हो कि शुरू से ही कांग्रेस के करीबी रहे ओवरसीज इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पिछले दिनों पुलवामा हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्यवाही के खिलाफ अपने बयानों के कारण विवादों और आलोचनाओं के घेरे में थे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पित्रोदा पर जम कर निशाना साधा था। 

Share this
Translate »