लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा हमारे गठबंधन से इतना भयभीत हो गई है कि अब इसके नेता मुद्दों पर बात करने की जगह उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।
दरअसल बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा, सपा-बसपा व रालोद गठबंधन से इतना भयभीत हो गई है कि अब इसके नेता मुद्दों पर बात करने की जगह उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमें इस तरह के उकसावे में नहीं आना है बल्कि चुनाव में अच्छा परिणाम दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।
जबकि वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को उन्होंने दिखावा व छलावा करार दिया है। कहा कि यही कारण है जिससे कांग्रेस के वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी आई है। लेकिन इस मामले में कांग्रेस व भाजपा में कोई फर्क नहीं है।