नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरूवार को दक्षिण भारत में केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद कांग्रेस महासचिव और उनकी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने न सिर्फ राहुल की जमकर तारीफ की बल्कि वायनाड वालों से उनका ख्याल रखने की भी मार्मिक अपील की।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नामांकन के बाद बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और वो सबसे साहसी आदमी जिसे मैं जानती हूं। वायनाड वालों, उनका ख्याल रखना। वो आपकी नजरें नीची नहीं होने देंगे।
जबकि वहीं नामांकन के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। रोड शो के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया। 
 
 ज्ञात हो कि प्रियंका की सक्रिय राजनीति में पारी शुरू करने के बाद दोनों भाई-बहनों का एक साथ यह दूसरा रोड शो था। इससे पहले दोनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोड शो कर चुके हैं। 
Disha News India Hindi News Portal