नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 31 मार्च तक रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश जारी किया है. एसोसिएशन ने ग्राहकों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्देश दिये हैं.
एसोसिएशन का कहना है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों का उपयोग करते हैं. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए आवागमन से कर्मचारियों में कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा अधिक है और उनसे और लोगों के संक्रमित होने का भी खतरा है.
एसोसिएशन का कहना है कि संक्रमण फैलने की आशंकाओं को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. एसोसिएशन ने अपने सभी मेंबर्स को 31 मार्च सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया है.