Tuesday , April 23 2024
Breaking News

2000 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share this

मुंबई. आज हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा गिरकर खुला था और निफ्टी में भी भारी गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई थी. दिनभर बाजार इस गिरावट से बाहर नहीं निकल पाया और सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ.

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2002.27 अंक यानी 5.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,715 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत टूटकर 9293.50 पर जाकर बंद हुआ है.

बैंक निफ्टी में आज के कारोबार में भारी बिकवाली हावी रही और बैंक निफ्टी के सभी 12 के 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी 1790.75 अंक यानी 8.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19743.75 पर जाकर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से सिर्फ 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. चढऩे वाले शेयरों में सिप्ला 3.71 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.24 प्रतिशत और सन फार्मा 0.33 प्रतिशत की तेजी पर बंद हो पाए.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो हिंडाल्को 10.68 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 10.56 प्रतिशत, वेदांता 10.44 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी का शेयर भी करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 2018.41 अंक यानी 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,699 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 577.80 अंक यानी 5.86 फीसदी की गिरावट के साथ 9282.10 पर कारोबार कर रहा था.

Share this
Translate »