Monday , November 13 2023
Breaking News

45 लाख के पार पहुंचा दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक तीन लाख मौतें

Share this

नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और विश्व भर में इसके संक्रमितों की संख्या 45.43 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 3.07 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 45,42,752 हो गयी जबकि कुल 3,07,696 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 14 लाख से अधिक हो चुकी है. अमेरिका में 14,42,924 संक्रमित है और 87,493 की मौत हो चुकी है. रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. देश में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. यहां अब तक 2,62,843 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2418 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 31610 लोगों की मौत हुई है और 2,23,885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. स्पेन में कोरोना से 230183 लोग संक्रमित है जबकि 27459 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,941 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है. इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे.

यूरोपीय देश फ्रांस और जमज़्नी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,78,994 लोग संक्रमित हुए हैं और 27529 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी में कोरोना वायरस से 173722 लोग संक्रमित हुए हैं और 7881 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. यहां अब तक इस महामारी से 236711 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 33998 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है. तुर्की में कोरोना से अब तक 146457 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 4055 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 116635 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6902 लोगों की इसके कारण मौत हुई है. ब्राजील में 14817, बेल्जियम में 8959, नीदरलैंड में 5643, कनाडा में 5562, मेक्सिको में 4767, स्वीडन में 3646, स्विट्जरलैंड में 1874, आयरलैंड में 1518 और पुर्तगाल में 1190 लोगों की मौत हो गयी है. इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक तथा 64 लोगों की मौत का नया मामला सामने आया हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38799 हो गयी है जबकि 834 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share this
Translate »