Tuesday , April 23 2024
Breaking News

गाजियाबाद में ट्रेन से जाने के लिए जुटे हजारों मजदूर, संभल नहीं रही भीड़

Share this

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजऱ आईं. यहां श्रमिक ट्रेन के लिए वेरिफिकेशन करवाने के लिए हजारों की संख्या में मजदूर एक साथ रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए. यहां से कुछ श्रमिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों और बिहार के लिए रवाना होनी थीं.

ट्रेनों में जाने से पहले प्रशासन की ओर से मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए रोका गया था, लेकिन मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर इकट्ठा, हुए. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की सभी व्यवस्था धरी की धरी रह गई और एडीएम-मजिस्ट्रेट के सामने सभी नियम बेकार साबित हुए.

हालांकि, मजदूरों के वेरिफिकेशन के बाद यहां से ट्रेनों को रवाना कर दिया गया. ताजा अपडेट के मुताबिक, गाजियाबाद से कुल 6 ट्रेनें भेजी गई हैं, जो बिहार, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गई हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से भी आ गए थे.

Share this
Translate »