नई दिल्ली. भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. सीमित ओवरों के प्रारूप में तो टीम के संतुलन की अकसर तारीफ की जाती है लेकिन एक बात जिसको लेकर विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की आलोचना की जाती है, और वह है आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाना. हालांकि इस मुद्दे पर अब कोहली एंड कंपनी को पूर्व कप्तान कपिल देव का साथ मिला है. कपिल ने कहा है कि ट्रॉफी जीतना कई बार किस्मत की भी बात होती है. उन्होंने यकीन जताया कि वह दिन भी जल्द ही आएगा जब कोहली की टीम यह अंतिम पड़ाव भी जरूर पार करेगी.
कपिल ने एक खास कार्यक्रम फ्री हिट में भारतीय क्रिकेट के मौजूदा स्तर पर अपनी राय रखी. उन्होंने भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन और आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने पर भी बात की.
जब कपिल देव से पूछा गया कि मौजूदा भारतीय टीम के पास दुनिया के बेस्ट बॉलर और बैट्समैन होने के बावजूद वह आईसीसी ट्रोफी क्यों नहीं जीत पाती है तो कपिल ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि टीम को यकीन है कि वह जीत हासिल कर सकती है. हालांकि वह अभी तक इस पड़ाव को पार नहीं कर पाई है.
कपिल ने कहा, ‘आज सबसे अच्छी बात यह है कि टीम ने यह सोचना शुरू कर दिया है कि हम जीत सकते हैं. हम अच्छी टीम हैं. यह एक बड़ा कदम है. हम कहते हैं कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं. अगर हम नहीं जीत पाते तो कोई बात नहीं कम से कम आप उस दिशा में सोचना तो शुरू करते हैं.’
पूर्व ऑलराउंडर को यकीन है कि भारतीय टीम आने वाले समय में जरूर आईसीसी ट्रोफी जीतेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह यह बताने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति नहीं हैं कि आखिर टीम क्यों खिताब नहीं जीत पा रही है.
कपिल ने कहा, ‘वह वक्त आएगा, आप जीतेंगे. भारतीय टीम इतना अच्छा खेल रही है तो आपको खुश होना चाहिए. अगर आप मुझसे पूछें कि टीम क्यों नहीं जीत रही है तो मेरे पास कोई जवाब नहीं है. इसका उत्तर केवल वही लोग दे सकते हैं जो खेल रहे हैं या जो उनके करीबी हैं.’
कपिल देव ने यह भी कहा कि भारतीय टीम सभी की उम्मीदों से काफी बेहतर खेल रही है. अगर किस्मत का साथ मिला तो टीम आईसीसी ट्रोफी भी जरूर जीतेगी.
कपिल ने कहा, ‘कभी-कभी आपको किस्मत की भी जरूरत होती है. आप देखिये टीम कितना अच्छा खेल रही है. मैं एक सकारात्मक इनसान हूं, मैं नकारात्मक चीजों की ओर नहीं देखता.’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप कहें कि वह पेपर पर नंबर टीम हैं, हां, वे पिछले 4-5 साल में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं लेकिन वह जरूर जीतेंगे. मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि परिस्थितियों को संभालने में सक्षम हैं.’