नई दिल्ली. चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार से सवाल पूछते रहे हैं. अब राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जब-जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोकसी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब चीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, हाल ही में रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. विवाद के कारण इस दस्तावेज को मंत्रालय की वेबसाइट से हटा लिया गया.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं. चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया.
बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पहली बार चीनी घुसपैठ को अतिक्रमण के रूप में स्वीकारते हुए आधिकारिक रूप से जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाली थी. हालांकि राजनीतिक स्तर पर विवाद बढऩे के बाद इन दस्तावेजों को वेबसाइट से हटा लिया गया. साथ ही विपक्ष की ओर से सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश से झूठ बोला था.
माल्या से जुड़े दस्तावेज गायब
दूसरी तरफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में वकील ने कहा था कि भगौड़े कारोबारी विजय माल्या की फाइल से जुड़े कुछ दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. विजय माल्या के केस से जुड़े अहम दस्तावेज फाइल से गायब होने के कारण सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई टालनी पड़ी थी. अब मामले में सुनवाई 20 अगस्त को होगी.