Wednesday , April 24 2024
Breaking News

दुबई से राम मंदिर के शिलान्यास के बाद आ रहे हैं भड़काऊ फोन कॉल्स, पुलिस कमिश्नर ने यह कहा..

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार 8 अगस्त को कुछ मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों के फोन पर धमकी भरा कॉल और मैसेज आए. इसके तहत राम मंदिर शिलान्यास के बाद समुदाय विशेष को भड़काने की बात कही जा रही है.

जानकारी के मुताबिक दुबई और ऑस्ट्रेलिया के नंबरों से ये कॉल आ रही हैं. इसकी जानकारी जब लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.

इस कॉल से जुड़ी कई लोगों ने शिकायत की है. यही नहीं, लोगों के पास वीआईपी कॉल के जरिए रिकॉर्डेड मैसेज आ रहे हैं. फिलहाल हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब तक आई सभी कॉल में एक ही व्यक्ति की आवाज और एक ही बात कही जा रही है. यह व्यक्ति राम मंदिर की बात करते हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर बाधा डालने की बात कह रहा है. मैसेज में ये शख्स अपना नाम यूसुफ अली बता रहा है.

पुलिस आयुक्त की अपील

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक अज्ञात नंबर से लोगों को फोन आए हैं. फोन करने वाला भड़काऊ बयान दे रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने अपील है कि अगर किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो वह 9454401508 पर उस संदेश को भेज दें.

Share this
Translate »