पुणे! पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में आंधी और तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है.
पश्चिम राजस्थान में इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्म हवा चल सकती है और रात मे गर्मी बढ़ सकती है. दिन का तापमान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय , जम्मू कश्मीर, हरियाणा , चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में तथा असम, मेघालय और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से बहुत अधिक ऊपर रहा.
पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा. गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में तापमान सामान्य से बहुत अधिक नीचे रहा. छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहा.
पश्चिम राजस्थान के फालोदी में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों पर तथा गांगेय पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल के अलग अलग हिस्सों में बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पडे.
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में मौसम शुष्क था.