नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की गई है जिसके चलते बैंको द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी गई हैं। माना जा रहा है कि इसके चलते जहां न सिर्फ ईएमआई में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है वहीं इसका असर कई तरह के लोन पर भी पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो और रिजर्व रेटो रेट को लेकर पॉलिसी में बदलाव किया है। बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं इस बाबत आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि कमेटी ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है।
ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक ने लगातार दूसरी पॉलिसी में रेपो रेट बढ़ाया है। विशेषज्ञों ने भी यह अनुमान जताया था कि इस बार आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। ब्याज दरों में हुई इस बढ़ोतरी का सीधा असर ईएमआई और लोन पर पड़ेगा। रेपो रेट बढ़ने से आपके होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।