Tuesday , April 23 2024
Breaking News

भारी बारिश से हुई 14 और लोगों की मौत, गंगा में उफान के चलते हाई अलर्ट जारी

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से जारी भारी बारिश के चलते जानमाल के नुक्सान का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके तहत बीते 24 घण्टों में बारिश के कहर से 14 और लोगों की मौत के साथ ही पिछले एक सप्ताह में मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। वहीं यमुना के बाद गंगा में उफान देखने को मिला है जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटों में सूबे के विभिन्न हिस्सों में हुए वर्षाजनित हादसों में 14 और लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य लोग जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान फरूखाबाद और बहराइच में 2-2 लोगों की मौत हुई है, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर देहात, बाराबंकी, सीतापुर और सुल्तानपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 पहुंच गई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछले करीब 5 दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा भी बखूबी की।

साथ ही अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा यमुना के बाद गंगा में उफान देखने को मिला है जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी गंगा घाट पर प्रशासन ने नौका विहार करने से मना कर दिया है। साथ ही गंगा स्नान पर भी रोक दिया है। लोगों को सावधानी बरतने के लिए कह दिया है।

ज्ञात हो कि फिलहाल 65.78 मीटर तक वाटर लेवल हो गया है। यमुना नदी कई दिनों से लगातर खतरे के निशान पर बह रही है। यमुना किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने का काम जारी है। साथ ही लगातार बचाव दल काम कर रही है।

Share this
Translate »