हैदराबाद! कांग्रेस मुक्त विपक्षी एकता की बात कर अलग-थलग पड़े तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के ‘सबसे बड़े मसखरे’ करार दिया. केसीआर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पूरे देश ने देखा कि कैसे उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया और आंख मारी.”
राहुल गांधी तेलंगाना में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने वाले हैं. बावत पूछे जाने पर टीआरएस प्रमुख ने कहा, “अगर वह आएंगे तो हमारे लिए चुनाव जीतना आसान हो जाएगा.” केसीआर ने कहा, “राहुल को कांग्रेस का दिल्ली सम्राज्य विरासत में मिला है और इसलिए मैं तेलंगाना के लोगों से अपील कर रहा हूं कि वे दिल्ली का गुलाम नहीं बनें.” उन्होंने कहा, “तेलंगाना का फैसला तेलंगाना को ही करना चाहिए.”
Disha News India Hindi News Portal