Saturday , December 6 2025
Breaking News

टैरिफ वॉर पर पिघली बर्फ, ट्रंप और मोदी की दोस्ती से रिश्तों में आई नई रफ्तार

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है कि अमरीका के साथ व्यापार संबंधी बातचीत का जल्द निर्णय निकलेगा और वह भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट के जवाब में यह बात कही। श्री मोदी ने एक्स पर लिखा भारत और अमरीका घनिष्ठ मित्र और स्वभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमरीका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमरीका दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

Share this
Translate »