नई दिल्ली। देश भर में जहां पेट्रोल की कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है और तमाम विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद रखा गया है। इसी बीच भाजपा के ही सांसद ने भी इस मुद्दे पर बेहद ही अहम और बड़ा बयान देकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें अब इतना भी न बढ़ाए कि जनता विद्रोह पर उतर आए।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद सुब्रहमण्यन स्वामी ने भी कहा है कि सरकार को पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता लानी चाहिए। स्वामी ने आगे कहा कि मुझे लगता है व्यापक अर्थव्यवस्था में पेट्रोल की कीमत 40 रुपये होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोलियम मंत्री से कहना चाहिए कि उन्हें इसे अर्थव्यवस्था के एक भाग के रूप में लेकर सोचना चाहिए। पेट्रोल की कीमते इतनी नहीं बढ़ानी चाहिए कि लोग विद्रोह पर उतर आएं।
इतना ही नही स्वामी ने इस मुद्दे पर कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो ईंधन की कीमतें भी बढ़ाई जाती हैं, यह माइक्रोइकोनॉमिक्स (सूक्ष्म अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने कहा कि मैं इस व्यवस्था के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इसमें सिर्फ दो पक्ष (क्रेता और विक्रेता) ही भागीदार होते हैं), लेकिन यहां पूरी अर्थव्यवस्था इसमें भागीदार है, इसलिए यह मैक्रोइकोनॉमिक्स (व्यापक अर्थव्यवस्था) है।
Disha News India Hindi News Portal