नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन तय है, हालांकि सीटों के तालमेल के बारे में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी फैसला करेंगे। उन्होंने भविष्य में शिवसेना के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार किया।
कांग्रेस के राज्य प्रभारी खड़गे ने बातचीत में कहा, ‘‘राहुल जी और शरद पवार के बीच बातचीत हुई है। राकांपा के साथ गठबंधन निश्चित है। सीटों के तालमेल के बारे में राहुल जी और आलाकमान फैसला करेंगे।’’ राज्य में कांग्रेस ने इन दिनों बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए ‘जन संघर्ष यात्रा’ निकाली है।
Disha News India Hindi News Portal