नई दिल्ली! संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिओ गुतरेस तथा यूएनईपी के निदेशक एरिक सोलेम ने यहाँ प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में मोदी को पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रां के साथ संयुक्त रूप से वर्ष 2018 का यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. दोनों नेताओं की अगुवाई में भारत और फ्रांस ने तीन साल पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना की पहल की थी जो आज सौर ऊर्जा क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन बन गया है.
इस अवसर पर सोलेम ने कहा कि सोना, तेल या किसी खनिज से भी ज्यादा महत्त्वपूण संसाधन राजनीति नेतृत्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत तथा विश्व को यह नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.
Disha News India Hindi News Portal