नई दिल्ली! सोशल मीडिया पर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 99 वर्ष की आयु में निधन की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे धर्मपाल गुलाटी ने फर्जी बताया है. इसके लिए एक वीडियो जारी किया गया है और खबर को फर्जी बताया गया है. इस वीडियो में गुलाटी गायत्री मंत्र का पाठ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कहा गया है कि धर्मपाल जी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और फर्जी खबरों पर भरोसा नहीं करें. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गुलाटी का 99 की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है.
महाशिय डी हट्टी जिसे लोग एमडीएच के नाम से जानते हैं वह मसालों का काफी लोकप्रिय ब्रांड है. धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. उन्होंने यहां पर मसाले का काम शुरू किया और एमडीएच मसाला जैसी कंपनी खड़ी कर दी जो पूरी दुनिया में मसालों के लिए विख्यात है. खास बात यह थी कि अपने ब्रांड के प्रचार खुद गुलाटी करते है, लोग उन्हें महाशय जी के नाम से भी जानते है.