न्यूयार्क। आज अमेरिका के पीट्सबर्ग में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वहां के एक यहूदी मंदिर में गोलीबारी की घटना हुई है। समचार एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस गोलीबारी का शिकार तीन पुलिस अधिकारी भी हुए हैं।
हालांकि फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इसमें कितने लोग घायल हुए हैं इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में पिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने ट्वीट कहा, ‘चेतावनी: विलकिन्स और शेडी इलाके में एक सक्रिय शूटर है, इस इलाके से दूर रहें।’ वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से इलाके में सक्रिय शूटर से सावधान रहने की अपील की है।
Disha News India Hindi News Portal