लखनऊ। प्रदेश में जहां एक तरफ अपराध रूक नही पा रहे हैं वहीं कुछ सिरफिरे लोग जैसे अपना ही कानून चला रहे हैं। जिसकी बानगी है कि प्रदेश के जनपद एटा में अलीगंज थाना क्षेत्र के असदुल्लाहपुर गांव में एक युवक को सिर्फ इसलिए जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया क्योंकि उस पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का संदेह था।
बताया जाता है कि राम नरेश को शक था कि उसकी नाबालिग बेटी को 2 दिन पहले नरेन्द्र भगाकर ले गया है। उसने बुधवार को नरेन्द्र को घर बुलाकर बंधक बना लिया और कैरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (अलीगंज) अजय भदौरिया ने बताया की रामनरेश की नाबालिग पुत्री 2 दिन पूर्व किसी के साथ भाग गई थी। रामनरेश को नरेन्द्र पर शक था। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट नरेन्द्र के भाई ने थाना अलीगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने लड़की के पिता रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Disha News India Hindi News Portal