न्यूयार्क। अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है क्योंकि हाल ही में पीट्सबर्ग के यहूदी मंदिर में हुई गोलीबारी के बाद अब कैलिफोर्निया के बार में गोलीबारी में 13 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो गए हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गनमैन की मौत हो गई है।
जबकि वहीं अधिकारियों ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बुधवार की रात अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित एक बार में हुई गोली बारी में कई लोगों की मौत हो गई है वहीं इस गोलीबारी में हमलावर की भी मौत हो गई है। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि हमलावर ने सेमी-ऑटोमेटिक गन से हमला किया है।
ज्ञात हो कि हाल ही में पीट्सबर्ग में उस वक्त हड़कम्प मच गया था जब वहां के एक यहूदी मंदिर में गोलीबारी की घटना हुई थी। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई थी।
Disha News India Hindi News Portal