लखनऊ। प्रदेश में रफ्तार और लापरवाही के चलते अलग अलग जनपदों में हुए सड़क हादसों में दरोगा समेत एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहीं तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की एक जीप के बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने से उस पर सवार एक दरोगा की मौत हो गयी तथा चालक समेत तीन कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जबकि वहीं फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक और परिचालक भाग गए।
इसी प्रकार कानपुर इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर खड़ी एक बस में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे 10 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।
हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों के अलावा आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच गए। आईटीबीपी के जवानों ने बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को आननफानन प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।
Disha News India Hindi News Portal