नई दिल्ली। पंजाब में एक बार फिर तकरीबन आधा दर्जन जैश ए मोहम्म्द के आतंकियों की मौजूदगी आशंका के चलते पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूबे की अपनी खुफिया एजेंसी ने भी पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कई राजनीतिक दल और RSS की शाखाएं आतंकियों के निशाने पर हैं।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद का 6 से 7 आतंकवादियों का एक ग्रुप पंजाब में छिपा हुआ है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि है ये आतंकी फिरोजपुर इलाके में छिपे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सभी आतंकी पंजाब से दिल्ली में दाखिल होने की फिराक में हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
काउंटर इंटेलिजेंस ऑफ पंजाब के आईजी ने सभी पुलिस कमिश्नर और विभागों को पत्र लिख कर इस संबंध में आगाह किया है। एहतियातन पुलिस को हर जिले में नाकाबंदी करने और सर्च अभियान चलाने के निर्देश दे दिए हैं। खासकर, फिरोजपुर जिला में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी गई है और शहर में आने-जाने वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Disha News India Hindi News Portal