लखनऊ। प्रदेश के जनपद जौनपुर में बीती देर रात हुए सड़क हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर खाई में गिर जाने से जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद जौनपुर में जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद्र पट्टी गांव निवासी अमरनाथ (27), ढेरापुर निवासी गुड्डू (45), अलीगंज निवासी राजेश (50) एवं फरीदाबाद निवासी दीपू (24) किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी गए थे। सभी लाग वहां से रात में ही वापस जौनपुर आ रहे थे।
देर रात उनकी कार वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर कलीचाबाद पुल के पास सड़क के गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हो गई और 20 फिट गहरी खाई में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार से निकालकर घायल चारों लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया।
डॉक्टरों ने अमरनाथ व गुड्डू को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश व दीपू को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि कलीचाबाद के पास हाईवे के दोनों तरफ गहरी खाई है लेकिन सड़क के किनारे कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है।
Disha News India Hindi News Portal