नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के आने के साथ-साथ ही एक बार फिर से विपक्षी तो विपक्षी बल्कि कभी भाजपा के सहयोगी रहे शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश है और सत्तारूढ गठबंधन को आत्मावलोकन की जरूरत है। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा में पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि रुझानों से प्रतीत होता है कि भाजपा का विजय रथ थम गया है।
गौरतलब है कि संसद भवन परिसर में राउत ने संवाददाताओं से कहा, ”यह स्पष्ट संदेश है और यह हमारे लिए आत्मावलोकन करने का समय है। महाराष्ट्र और केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना के रिश्ते भाजपा के साथ तल्ख रहे हैं। दोनों पार्टियों ने वर्ष 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन सरकार बनाने के लिए बाद में साथ आ गए थे।
Disha News India Hindi News Portal